Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है. जांच एजेंसी सबूत खंगालने में लगी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स जिप लाइन एडवेंचर कर रहा है और इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो जाती है. वीडियो वायरल होने के बाद एनआईए ने इस शख्स से भी पूछताछ की है.
वीडियो में जो व्यक्ति नजर आ रहा है उसका नाम ऋषि भट्ट बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने ऋषि भट्ट का बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही जो व्यक्ति ऋषि भट्ट को रीक्लिन करवा रहा है, उस शख्स से भी एएनआई ने पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, ऋषि भट्ट ने एनआईए को शुरुआती बयान में बताया है कि जब उस व्यक्ति ने ऋषि को रीक्लिन पर धक्का दिया, साथ ही अल्लाहू अकबर का नारा बुलंद किया. जैसे ही उस शख्स ने नारा बुलंद किया नीचे गोलीबारी शुरू हो गई.
वीडियो में दिख रही आतंकियों की बर्बरता
वायरल वीडियो में ऋषि जिप लाइन एंडवेंचर करते हुए दिखाई दे रहा है. उसे एक शख्स धक्का देते हुए दिख रहा है. हालांकि वीडियो में साफ पता चलता है कि ऋषि को नीचे चल रही गोलीबारी का पता नहीं चल पाता है, वो लगातार अपने मोबाइल के कैमरे में देख रहा है और उस पल एन्जॉय कर रहा है. चूंकि वीडियो ऊपर से बनाया गया तो नीचे की चीजें भी नजर आती हैं. वीडियो में लोग आतंकियों की गोलीबारी के बाद इधर-उधर भागने लगते हैं और सुरक्षित ठिकानों की तलाश करते हैं.
अल्लाहू-अकबर का लगाया नारा
वीडियो को गौर से देखें तो पता चलता है कि आतंकी लोगों पर गोलियां बरसा रहे हैं. एक शख्स को गोली लगने के बाद गिरता हुआ देखा जा सकता है. खास बात ये है कि इसी वीडियो में जिप लाइन पर धक्का देने वाले शख्स को अल्लाहू-अकबर का नारा भी बुलंद करते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अल्लामा इकबाल के ब्राह्मण, जिन्ना के ठक्कर, भुट्टो के राजपूत... पाकिस्तान की इन हस्तियों के कौन थे पूर्वज?