Rahul Gandhi In Kanpur: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने के लिए कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुभम को श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही राहुल गांधी ने पूरे परिवार की वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी से फोन पर बात भी कराई. द्विवेदी परिवार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की.  

राहुल गांधी ने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए." साथ ही उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. राहुल गांधी ने शुभम के परिवार से लगभग आधे घंटे तक मुलाकात की.

रायबरेली और अमेठी का भी किया दौरा 

इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार (29 अप्रैल, 2025) को अमेठी और रायबरेली के दौरे पर भी गए. वापसी में आते हुए कानपुर आए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को शुभम के परिवार से मिलने कानपुर आये थे. परिवार से मुलाकात के बाद आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. 

कौन थे शुभम द्विवेदी?

शुभम द्विवेदी की उम्र 31 साल थी और वो कानपुर में अपना बिजनेस करते थे. उनकी शादी दो महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी और वो अपनी पत्नी और परिवार के अन्य नौ सदस्यों के साथ 16 अप्रैल को एक सप्ताह की छुट्टी पर कश्मीर गए थे. 22 अप्रैल को द्विवेदी परिवार में तब हड़कंप मच गया जब खबर आई कि कश्मीर के पहलगाम में शुभम की उनकी पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई.  

ये भी पढ़ें: ‘गोली मेरे बालों को छूकर निकल गई’, पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बची ये फैमिली, सुनाई खौफनाक दास्तां