Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं. भारत ने साफ कर दिया है कि इसके पीछे जो भी गुनहगार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से शुक्रवार (25 अप्रैल, 2025 ) को बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'व्यवहार में ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करते हैं. पुलवामा का यह लोग सबूत मांग रहे थे. पहलगाम में भी धर्म पूछकर मारा गया था और मुर्शिदाबाद में भी धर्म पूछकर मारा गया.'

'अब हम अपने हिस्से का पानी पाकिस्तान को नहीं देंगे'न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से शुक्रवार को बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा,'जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पूरी दुनिया को ये बताया है कि हम इसका बदला लेकर रहेंगे. पाकिस्तान चाहे जितनी गीदड़भभकी दे दे, हम डरने वाले नहीं हैं.' गिरिराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट निर्देश दे दिया है. हमने सिंधु जल समझौता को भी स्थगित कर दिया है. और हम जो पाकिस्तान को पूरा पानी दे रहे थे अब हम अपने हिस्से का पानी उन्हें नहीं देंगे. 

'विपक्ष जख्मों पर नमक छिड़कता है'केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां जो बिहार में कैंडल मार्च निकालती हैं. जांच कमेटी की मांग करती हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा. पहलगाम में हुई घटना पर जांच की मांग करते हैं. विपक्ष जख्मों पर नमक छिड़कता है.

'हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी'प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को बिहार के दौरे पर थे. पीएम ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का जो दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जिन्होंने भी ये हमला किया है, उन आतंकियों को और हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तानियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रहा भारत! गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दे दिया आदेश