Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. अभी तक 26 लोगों के मौत की खबर है. हथियारों से लैस आतंकियों ने लोगों के नाम पूछे और फिर कलमा पढ़ने को कहा. इसके बाद गोलियों से भून दिया. इस आतंकी हमले में 20 लोगों के घायल होने की खबर है. इस बीच एक अहम जानकारी सामने आयी है. एक आतंकी ने पर्यटकों से कहा कि तुम लोगों ने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है.
पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊद अरब दौरे के लिए रवाना हुए थे. लेकिन उनके पहुंचने के बाद आतंकी हमला हो गया. अब वे वापस आ रहे हैं. एक टीवी चैनल की खबर के मुताबिक एक पीड़िता ने कहा, ''आतंकियों ने हमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर धमकाया और इसके बाद कहा कि तुम लोगों ने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है. उसकी वजह से हमारा मजहब खतरे में है.''
पूरी प्लानिंग के बाद किया गया पहलगाम में हमला -
आतंकियों ने हमले से पहले रेकी की थी. उन्होंने हमले के लिए रणनीति बनाई और फिर हथियारों का इंतजाम किया. इसके बाद हमला किया. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल हमले से जुड़े हर एंगल की जांच कर रही हैं. इसके साथ ही पूरे इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हमले में शामिल आतंकियों की तलाश तेजी से चल रही है.
आतंकी हमले पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी -
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है. इस जघन्य अपराध के पीछे जो लोग भी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.''
बता दें कि पहलगाम हमले में अभी तक 26 लोगों के मौत की खबर है. इसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. हमले के बाद लोगों को खच्चरों की सहायता से नीचे लाया गया.
यह भी पढ़ें : पहले रेकी की, फिर पहुंचाए हथियार, आतंकियों ने पहलगाम हमले को कैसे दिया अंजाम? सामने आया पूरा प्लान