Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. पाकिस्तान के खिलाफ इस बार और सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. इसी बीच पीएम मोदी का 2019 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने तब कहा था कि अगर वो सातवें पाताल में भी होंगे तो मैं उनको छोड़ने वाला नहीं हूं.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. उससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था, 'सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई तय करने के लिए समय क्या हो, स्थान क्या हो, स्वरूप क्या हो.. ये सारे फैसले करने की इजाजत दे दी गई है. जो आग देशवासियों के दिल में है वो आग मेरे भी दिल में है.'
'वो बहुत बड़ी गलती कर चके हैं'पीएम मोदी ने तब कहा, 'मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा कि अगर वो सातवें पाताल में भी होंगे तो मैं उनको छोड़ने वाला नहीं हूं. चुन-चुनकर बदला लेना मेरी फितरत है. मैं आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं. उनको बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.'
एयरपोर्ट पर ही विदेश मंत्री और डोभाल के साथ की बैठकपहलगाम हमले के बाद जब सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो उनकी गाड़ी रेडी हुई, लेकिन पीएम मोदी विमान से उतरने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री से कुछ कहते दिखते हैं. चलते हुए उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल की तरफ कुछ इशारा किया. उसके बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट पर ही बैठक के लिए चल देते हैं. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री मौजूद थे.
'इस बार पाकिस्तान के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की मांग'पीएम मोदी का सऊदी दौरा बीच में छोड़कर ही दिल्ली लौटने के बाद भारत के लोग पाकिस्तान के खिलाफ सख्त की कार्रवाई की मांग करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय पाकिस्तान के लोगों को खुली चेतावनी देते दिखे.
भारत ने 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाया. 1971 की जंग के बाद पहली बार भारत ने पाकिस्तान में हवाई हमला किया था और अब 6 साल बाद पहलगाम में आतंकियों ने बड़ा हमला किया. ऐसे में अब ये देखना होगा कि इसके लिए पाकिस्तान को कितनी बड़ी कीमत चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें:
Pahalgam Attack: 'महंगी घुड़सवारी' ने बचा ली केरल के पर्यटकों की जिंदगी, सुनाई आपबीती