नई दिल्ली: ‘पद्मावत’ के विरोध में बड़े पैमाने पर हो रही हिंसा के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि वह राजपूत नेताओं के साथ फिल्म देखेंगे. उनका लक्ष्य यह जानकारी हासिल करना है कि फिल्म में वास्तव में क्या दिखाया गया है.


'पद्मावत' के विरोध में प्रदर्शन करने वालों में बीजेपी के लोग शामिल: अखिलेश यादव


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने कई राजपूत नेताओं को हिंसा से जुड़े हालिया घटनाक्रमों के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया है. हम पूरी तरह इन कृत्यों के खिलाफ हैं. हिंसक विरोध में शामिल शरारती तत्व राजपूत समुदाय से जुड़े हुए नहीं हैं.’’


पड़ोसी गुड़गांव में एक स्कूल बस पर भीड़ द्वारा हमला किये जाने के एक दिन बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री के रूप में यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त रहें.


गुरुग्राम स्कूल बस घटना: केजरीवाल बोले- ‘ऐसी हिंसा नहीं देख सकता, राक्षसों को कड़ी सजा मिले’