नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देशभर में भयावह स्थिति बनी हुई है. इस बीच आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 26169 नए मामलों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 306 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में अब तक 9,56,348 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,193 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 8,51,537 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय शहर में 91,618 एक्टिव मरीज हैं.


एक सप्ताह के रिकॉर्ड
बुधवार को 24638 लोग संक्रमित हुए थे और 249 मरीजों की मौत हुई.
मंगलवार को 28395 लोग संक्रमित हुए थे और 277 मरीजों की मौत हुई.
सोमवार को 23686 लोग संक्रमित हुए थे और 240 मरीजों की मौत हुई.
रविवार को 25462 लोग संक्रमित हुए थे और 161 मरीजों की मौत हुई.
शनिवार को 24375 लोग संक्रमित हुए थे और 167 मरीजों की मौत हुई.
शुक्रवार को 19486 लोग संक्रमित हुए थे और 141 मरीजों की मौत हुई.
गुरुवार को 16699 लोग संक्रमित हुए थे और 112 मरीजों की मौत हुई.


कोरोना के कहर के बीच आज एक बार फिर कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की. इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की.


वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोटा बढ़ाये जाने के बावजूद हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीजन की सप्लाई रोक रही हैं. कल दिल्ली को 378 MT की जगह  सिर्फ 117 MT ऑक्सीजन मिला. मैं केंद्र से विनती करता हूँ कि चाहे पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करनी पड़े, लेकिन किसी भी हाल में ऑक्सीजन पहुंचाएं.


ऑक्सीजन की कमी को लेकर अस्पताल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई हुई. अदालत ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करे कि राष्ट्रीय राजधानी को आवंटन आदेश के अनुरूप निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो. अदालत ने कहा कि केंद्र के ऑक्सीजन आवंटन आदेश का कड़ाई पालन होना चाहिए और ऐसा न करने पर आपराधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.


चुनावी राज्य बंगाल में आज फिर आए कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले, ममता बनर्जी ने रद्द की जनसभाएं | पढ़ें आज की बड़ी बातें