मुंबई: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन को निशाने पर लिया. मुंबई में आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों का प्रस्तावित महागठबंधन ‘प्रतिद्वंद्वियों का गठजोड़’ है और ऐसा मिलन देश नहीं चला सकता है. जेटली ने कहा कि इस तरह की गठबंधन के कारण देश ने इतिहास में भारी कीमत चुकाई है.
जेटली मुंबई में एक वार्षिक इकोनॉमिक्स टाइम्स पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा ऐसे गठबंधन के कारण देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. वित्त मंत्री ने वर्तमान में बन रहे विपक्षी गठबंधन को अतीत से भी खतरनाक करार दिया. उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि आज जो प्रयास किया जा रहा है वो अतीत की तुलना में शायद सर्वाधिक विनाशकारी है. वित्त मंत्री ने कहा यह प्रतिद्वंद्वियों का गठबंधन हैं.
जेटली ने तंज कसते हुए कहा कि क्या दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, सबसे बड़ा लोकतंत्र प्रतिद्वंद्वियों का गठबंधन चला सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रतिद्वंद्वियों का गठबंधन काम नहीं करता है. हम यह देख चुके हैं. हमने इस तरह के गठबंधनों के साथ प्रयोग किया है और देश ने इसकी भारी कीमत चुकाई है.’’
अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, कहा- वो नहीं चाहते थे कि छत्तीसगढ़ कभी राज्य बनेबता दें कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और अब लोकसभा चुनाव में लगभग छह महीने का समय रह गया है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी जमीन तलाश रहे हैं. वित्त मंत्री अरूण जेटली का यह बयान विपक्षी एकता की कोशिशों पर प्रहार है.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर पर बदले BJP नेताओं के बोल, डिप्टी सीएम मौर्य बोले- मंदिर बनने तक चैन से नहीं बैठेंगे Black Heart Song में दिखेंगी सारा खान, First लुक में 'न्यूड' होकर उड़ाए फैंस के होश