भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार (18 जून, 2025) को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर विदेश सचिव का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका बयान बहुत स्पष्ट है. जिन लोगों ने भारत की मंशा पर सवाल उठाए थे, उन्हें करारा जवाब दिया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि जब पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण का सफेद झंडा उठाया तो भारत ने ऑपरेशन सिंदूर स्थगित कर दिया.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अपने वीडियो में कहा कि जी-7 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी तय थी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी लौटना पड़ा. इसलिए ये मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप की अपील पर आज बुधवार (18 जून, 2025) को दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत हुई और ये लगभग 35 मिनट तक चली. 'पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने किया था फोन'विदेश सचिव ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर शोक संवदेना प्रकट की थी और आतंक के खिलाफ लड़ाई में समर्थन की बात कही थी. उसके बाद से दोनों नेताओं की आज पहली बार बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि 9 मई की रात को उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी को फोन किया था और उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान भारत पर बड़ा हमला कर सकता है. उसी दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि अगर ऐसा होता है तो भारत उससे भी बड़ा जवाब पाकिस्तान को देगा.
'सीजफायर को लेकर भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कोई बात नहीं हुई'विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत के मुंहतोड़ जवाब के कारण पाकिस्तान को भारत से सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए अपील करनी पड़ी. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट रूप से कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कभी भी किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका की तरफ से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी. सैन्य कार्रवाई रोकने की बात भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच हुई थी और ये पाकिस्तान की अपील पर ही हुई थी.
'भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने ना तो कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, ना करता है और ना कभी करेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की बातों को विस्तार से समझा और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए समर्थन व्यक्त किया. इस दौरा पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को प्रॉक्सी वॉर के रूप में नहीं देखता बल्कि इसे युद्ध की तरह समझता है और 'भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जब पीएम मोदी से पूछा कि क्या वो कनाडा से वापसी में अमेरिका रूक कर जा सकते हैं तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण प्रधानमंत्री ने असमर्थतता जाहिर की. क्वाड की अगली बैठक के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे स्वीकार करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो भारत आने के लिए उत्सुक हैं.
ये भी पढ़ें:
3000 दो और एक साल तक टोल फ्री, 15 अगस्त से केंद्र सरकार जारी करेगी नई सेवा