India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने सोमवार (12 मई) को संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफिंग की. इस संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय वायु सेना के डीजी एयर ऑप्स एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए चीन में निर्मित PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल से हमला किया था, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने तबाह किया और उसे तबाह करने के बाद उसका मलबा का वीडियो भी दिखाया.”

Continues below advertisement

PL-15 के अलावा एयर मार्शल ने चीन में निर्मित याह्या और सोंगर ड्रोन्स और पाकिस्तान के मिराज फाइटर जेट का मार गिराने के बाद उसके मलबे का वीडियो भी दिखाया, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने नष्ट किया था.

पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के लिए लड़ने उतर गई- एके भारती

Continues below advertisement

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी सैन्य प्रणालियां पूरी तरह से क्रियाशील है और जरूरत पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार भी है.” उन्होंने कहा, “हम सोच रहे थे कि हम आतंकियों से लड़ रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी सेना बीच में कूद पड़ी और आतंकवादियो के खिलाफ लड़ाई को पाकिस्तानी सेना ने अपनी लड़ाई बना ली.”

उन्होंने कहा, "हमने यह भी दोहराया है कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है न कि पाकिस्तानी सेना से है. हालांकि, यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने इसमें हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों की रक्षा करने का फैसला किया, जिसके कारण हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा."

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दी धमकी

इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने रामचरितमानस की एक पंक्ति के माध्यम से पाकिस्तान को धमकी भी डे डाली. उन्होंने कहा, “मैं रामचरितमानस की एक पंक्ति याद दिलाना चाहुंगा और वो पंक्ति है- विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति. समझदार के लिए इशारा ही काफी है.”