Operation Sindoor in Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखा दिया है. एक के बाद एक 9 एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद हो गए. भारतीय सेना की इस कार्यवाई के बाद पाकिस्तान की हालात इतनी खराब है कि वो झूठे और भ्रामक खबरें फैलाने लगा है.

एक पोस्ट में पाकिस्तान ने झूठा दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गोलीबारी का इस्तेमाल कर दो भारतीय सैन्य चौकियों को नष्ट कर दिया है, जिससे भारी क्षति हुई है. 

पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह से झूठ है. पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए इस तरह के पाकिस्तानी प्रोपगेंडा से सचेत रहने को कहा है.

क्या लिखा पीएआईबी ने

पीएआईबी ने लिखा

शेयर किया गया वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है. यह वीडियो वर्ष 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई सांप्रदायिक झड़पों का है.

❌ शेयर की गई तस्वीर मार्च 2025 में उत्तरी आयरलैंड में लगी आग की है

✅ असत्यापित जानकारी शेयर करने से बचें और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें

नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये गए

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत किए गए. इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई 'केंद्रित, नपी-तुली रही है और यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े.