पाकिस्तान की जमीन से भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंक के आकाओं के लॉन्च पैड भारतीय सेना तबाह कर दिए हैं. 6-7 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एक के बाद एक हमले किए और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया. खुफिया सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के करीब 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया.
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की जिस तरह निर्मम तरीके से हत्या की गई, उससे पूरा भारत आक्रोश में था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से इस बात का ऐलान कर दिया था कि हमले के आतंकियों और उनके मददगारों को धरती के आखिरी छोर से भी उखाड़ फेकेंगे और पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया.
जहां हुआ हमला वहां कितने आतंकी मौजूद थे-
- बहावलपुर- 250 से ज्यादा
- मुरीदके- 120 से ज्यादा
- मुजफ्फराबाद- 110-130 से ज्यादा
- कोटली- 75-80
- गुलपुर- 75-80
- भिंबर- 60
- चक अमरू- 70-80
- सियालकोट- 100
कहां था किस आतंकी संगठन का ठिकाना-
- बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- मुरीदके के मरकज तैयबा में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
- तहरा कलां के सरजल में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- सियालकोट के मेहमूना जोया में हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना
- बरनाला के मरकज अहले हदीत में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
- कोटली के मरकज अब्बास में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
- कोटली के मसकर राहील शाहिद में हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना
- मुजफ्फराबाद के शवाई नल्ला कैंप में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
- मुजफ्फराबाद के सैयदना बिलाल कैंप में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना
भारत ने हमले को लेकर कहा कि यह अभियान 'केंद्रित और सटीक' था. भारत ने साथ ही कहा कि उसके पास पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले विश्वसनीय सुराग और सबूत हैं. इन सटीक हमलों के बाद भारत ने विश्व के कई देशों से संपर्क साधा और उनके वरिष्ठ अधिकारियों को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:-Operation Sindoor: पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर ओवैसी बोले- 'जय हिंद! पूरी तरह नष्ट कर देना...'