Indian Armed Force Operation Sindoor: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे और निर्दोष टूरिस्टों को निशाना बनाते हुए उन पर गोलियों की बौछार की थी. इसके बाद से देश में गुस्सा देखने को मिल रहा था. अब 7 मई, 2025 को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों को धुआं-धुआं कर दिया. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, एयरफोर्स और नेवी तीनों सेनाओं मिलकर अंजाम दिया.
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को नया मोड़ देते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. 26 बेगुनाह टूरिस्टों को अपनी गोलियों का शिकार बनाने वाले आतंकियों के आकाओं के ठिकाने पर भारतीय सेना कहर बनकर टूटी और करीब 900 आतंकवादियों को उनकी असल जगह पर पहुंचा दिया. भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
पाकिस्तान और पीओके में इन जगहों पर बरपा कहर
बहावलपुर में 250 से ज्यादा, मुरीदके में 120 से ज्यादा, मुजफ्फराबाद में 110-130, कोटली में 75-80, सियालकोट में 100, गुलपुर में 75-80, भिंबर में 60 और चक अमरू में 70-80 आतंकियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. पूरे मामले पर सेना सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी देगी. फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत ने मुरीदके में 4, शक्करगढ़ में 2 और सियालकोट में 2 मिसाइलें दागीं.
इन हमलों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया. घबराए पाकिस्तान ने हमलों को युद्ध की कार्रवाई करार दिया.
सेना बोली- न्याय हुआ
भारत की ओर से पाकिस्तान में सैन्य हमले करने का पहला संकेत सेना ने एक्स पर पांच शब्दों की पोस्ट में दिया था. पोस्ट में कहा गया था, "न्याय हुआ. जय हिंद!" इसके साथ ही, सेना ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उसे सैन्य अभ्यास करते हुए दिखाया गया था, जिसका टाइटल था, "हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित."