India Delegation at Panama: भारतीय सांसदों के एक सर्वदलीय डेलिगेशन ने पनामा सिटी में आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता और सख्त नीति का मैसेज दिया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में यह डेलिगेशन 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत विभिन्न देशों की यात्रा कर रहा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को साझा किया जा सके.

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कही ये बात

इस मौके पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "भारत में भाषाओं, धर्मों और राजनीतिक विचारों की विविधता है, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो हम एकजुट हैं." उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि वह आईसीयू में है और IMF पर निर्भर है, जबकि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट मैसेज दिया है कि अगर भारत पर हमला हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे, 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे जवाबी कदम उठाए जाएंगे.

मिलिंद देवरा बोले- 'सीमा पार आतंकवाद को सहन नहीं करेंगे'

शिवसेना सांसद मिलिंद देवरा ने स्पष्ट किया, "हम यहां एकजुट होकर पाकिस्तान को यह मैसेज देने आए हैं कि अगर तुम हम पर हमला करने की हिम्मत करते हो तो हम तुम्हें सबक सिखाएंगे. मैं यहां मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि आपकी वजह से पनामा सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट मैसेज दिया है कि वह सीमा पार आतंकवाद को सहन नहीं करेगी."

क्या बोले बीजेपी सांसद शशांक मणि?

बीजेपी सांसद शशांक मणि ने भी पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि भारत ने लंबे समय तक धैर्य रखा, लेकिन जब हालात बिगड़े तो हमने अपनी ताकत दिखाई. उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध विकल्प नहीं है, लेकिन हम 'विकसित भारत' के रास्ते में आने वाली ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

शशि थरूर ने पहलगाम हमले पर कही ये बात

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, "कुछ महिलाओं ने रोते हुए कहा कि आतंकियों ने उन्हें नहीं मारा, लेकिन उन्हें कहा कि जाओ और दुनिया को बताओ कि तुम्हारे साथ क्या हुआ. हमने उन महिलाओं की चीखें सुनीं." उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' जरूरी था क्योंकि आतंकियों ने 26 महिलाओं की मांग का सिंदूर छीन लिया- उनके पति, पिता और उनका सुखी जीवन छीन लिया."

इन देशों के दौरे पर है ये डेलिगेशन

बता दें कि यह प्रतिनिधिमंडल पनामा, गुयाना, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा कर रहा है, ताकि भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति और "ऑपरेशन सिंदूर" के पीछे के मकसद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखा जा सके. 

ये भी पढ़ें-

ऑपरेशन सिंदूर का मैसेज लेकर कुवैत गए गुलाम नबी आजाद अस्पताल में भर्ती, बोले- 'भीषण गर्मी ने...'