Operation Sindoor: दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोलने के बाद अब प्रतिनिधिमंडल भारत वापस आने वाले हैं. बीजेपी सांसद वैजयंत जयपांडा के नेतृत्व में गया प्रतिनिधिमंडल कल भारत वापस आएगा. भारत वापसी के बाद प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेगा. सूत्रों के मुताबिक खबर ये भी है कि प्रधानमंत्री भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में भेजे गए डेलीगेशन से मुलाकात कर सकते हैं.

Continues below advertisement

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के वापस भारत आने पर प्रधानमंत्री मोदी उनके सदस्यों से दुनिया के तमाम देशों का रुख और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का फीडबैक ले सकते हैं. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. बीजेपी सांसद जयपांडा के नेतृत्व में विदेश गया प्रतिनिधिमंडल कल वापसी के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करके अपने दौरे को लेकर जानकारी देगा.

विदेश मंत्री को देंगे जानकारीप्रतिनिधिमंडल के सदस्य पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर दुनिया के देशों को जानकारी देकर आ रहे है. उसका कितना क्या फीडबैक रहा और किस तरह से दुनिया के देशों में भारत को समर्थन मिल रहा है उसकी जानकारी पहले विदेश मंत्री को सौंपेंगे, उसके बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात करके उनको जानकारी देंगे.

Continues below advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूरविदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल वापस आने के बाद सभी विदेश मंत्री से मुलाकात कर उनको विस्तारित जानकारी देंगे. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद फेक नरेटिव को उजागर करने के लिए दुनिया के तमाम देशों में भारत का 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दुनिया के देशों के जाकर एक स्वर में भारत के पक्ष में बात रखी है उसकी तारीफ देश में हर जगह हो रही है. भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमला किया, जिसमें पड़ोसी मुल्क को काफी नुकसान हुआ.