Indian Airport Closed For Civilians: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का एक और बड़ा फैसला सामने आया है, जिसके चलते 10 मई तक 9 एयरपोर्ट बंद करने की बात कही गई है. इनमें जम्मू, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, राजकोट, भुज, श्रीनगर, लेह और जामनगर एयरपोर्ट के नाम शामिल हैं. भारत की प्रमुख एयरलाइन्स ने अपनी उड़ानों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है.
इंडिगो एयरलाइन्स की 160 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल
इसके साथ ही Indigo Airlines की 160 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की बात की जाए तो यहां अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है.
एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक कैंसिल कर दी गई हैं.
इसके साथ ही स्पाइसजेट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इसके अलावा महत्तवपूर्ण संस्थानों और सेंसेटिव इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के कई जिलों में स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं.
कुल 9 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान में बने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया गया. ये आतंकी ठिकाने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में मौजूद थे. सेना की इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. ये एयरस्ट्राइक उन आतंकी ठिकानों पर की गई, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी. सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एयर स्ट्राइक में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:-