जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा जारी ऑपरेशन ऑल आउट के चलते जहां एक तरफ प्रदेश में एक्टिव आतंकियों पर करारा प्रहार किया जा रहा है. अब आतंकियों के पास हथियारों की भी कमी हो रही है. सूत्रों का दावा है कि प्रदेश में एक्टिव आतंकियों के पास सुरक्षाबलों से मुक़ाबला करने के लिए हथियारों की भारी कमी है.
जम्मू कश्मीर में आतंकी विरोधी अभियानों को चला रहे सुरक्षाबलों का दावा है कि हथियारों की भारी कमी के चलते अब पाकिस्तान अपने आतंकियों को सुरक्षाबलो से मुकाबला करने के लिए बहुत कम हथियारों के साथ भेज रहा है.
हाल ही में शोपियां में हुई मुठभेड़ का ज़िक्र करते हुए सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि बीते दो दिनों में शोपियां में 9 आतंकी मारे गए हैं लेकिन उनके पास मिले हथियारों से यह बात सामने आयी है कि पाकिस्तान कश्मीर में एक्टिव अपने आतंकियों को सुरक्षाबलों से निपटने के लिए लगभग निहत्थे भेज रहा है.
सूत्रों की मानें तो हाल ही में सुरक्षाबलों ने कश्मीर के केरन सेक्टर में चलाए गए तलाशी अभियान में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया और वहां से 5 ऐके 47 राइफल, 15 ऐके मैगज़ीन, 443 ऐके राउंड्स, 2 यूबीजीएल, 57 यूबीजीएल ग्रेनेड्स, 6 9 एमएम पिस्तौल, 12 9 एमएम मैगज़ीन, 77 9 एमएम राउंड्स, 15 हैण्ड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए.
सुरक्षा एजेंसियो का दावा है कि जहां एक तरफ आतंकियों के पास हथियार नहीं हैं वहीं आतंकी ठिकानो में पड़े हथियारों का भी इस्तेमाल यह आतंकी नहीं कर पा रहे हैं.
जम्मूः सरपंच अजय कुमार पंडिता की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन