नई दिल्ली: बढ़ती कीमतों के कारण लोगों के रसोई से प्याज या तो गायब हो गया है या कम मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है. बढ़ती कीमतों के बीच नैफेड लोगों के लिए सस्ती कीमत पर प्याज उपलब्ध करवा रही है. दिल्ली में प्याज कीमत बढ़कर 80 से 100 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है वहीं नैफेड के आउटलेट पर प्याज 22 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. सस्ता प्याज पाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. प्याज खरीदने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
एक व्यक्ति को 2 किलो प्याज
मार्केट में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार बाजार से आधी से भी कम कीमत पर लोगों को प्याज मुहैया करवा रही है. नैफेड आउटलेट पर सिर्फ 22 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचा जा रहा है. हालांकि, इसके लिए आउटलेट पर एक शर्त है. शर्त के मुताबिक एक व्यक्ति को मात्र 2 किलो प्याज मिल सकता है. सस्ता प्याज खरीदने के लिए कृषि भवन के अंदर 100 से ज्यादा लोग कतार में हैं.
अयोध्या मामला: विहिप ने बंद किया राम मंदिर के लिए पत्थरों को तराशने का काम, सभी कार्यक्रम रद्द
प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए कारणों को अगर देख जाए तो बारिश मुख्य वजह माना जा रहा है. प्याज के प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र, कनार्टक और राजस्थान में बेमौसम बारिश से प्याज की फसल को नुकसान हुआ है. व्यापारियों के मुताबिक दिल्ली सहित कई शहरों की मंडियों में प्याज की सप्लाई चालीस-पचास फीसदी तक घट गई है.
सरकार ने उठाए कदम
देश में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि विदेश से प्याज मंगवाई जाएगी. विदेशों से प्याज खरीदने के लिए सरकार फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएगा, जिससे की आपूर्ति तेज किया जा सके.
ब्रिटेन की कोर्ट में बोला नीरव मोदी- ‘भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया तो आत्महत्या कर लूंगा’
K-4 मिसाइल का कल होगा परीक्षण, जानिए क्या है इसकी ताकत?