जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को एक और मौत दर्ज की गई. जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 241 हो गई है. इसके साथ ही 97 नये मामले सामने सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 10696 हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि भरतपुर में एक और संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इससे राज्य में मरने वालों की संख्या 241 हो गई है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है जबकि जोधपुर में 21 और कोटा में 18 रोगियों की मौत हो चुकी है.

अन्य राज्यों के 13 रोगियों की भी यहां मौत हुई है. वहीं सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 97 नये मामले सामने आये है. इनमें अलवर में 58, कोटा में 12, डूंगरपुर में छह, जयपुर में चार, बांसवाड़ा और सिरोही में तीन तीन नये मामले शामिल हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था.

आपको बता दें, राज्यभर में वायरस संक्रमण के कारण अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

ये भी पढ़े.

राहुल गांधी का अमित शाह पर शायराना तंज, कहा- सब को मालूम है 'सीमा' की हक़ीक़त लेकिन, दिल...

Papers Required For Treatments in Delhi Hospitals: दिल्ली में इलाज के लिए कौन से पहचान पत्र माने जाएंगे वैध!