नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है और वो नाम दीप सिद्धू का है. आरोप लग रहे हैं कि इसी शख्स ने किसानों की भीड़ को लाल किला की तरफ मोड़ा, जिसके बाद हिंसा फैल गई. सिद्धू का नाम बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल के साथ भी जोड़ा जा रहा है. सनी देओल ने कल ट्वीट कर सिद्धू के साथ किसी भी तरह के संबंधों का किनारा कर लिया.


इसी बीच सनी देओल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी देओल दीप सिद्धू को अपना छोटा भाई बता रहे हैं. यह वीडियो किसी फिल्म या एल्बम के प्रमोशन का लग रहा है. वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है. वीडियो में सनी देओल कहते हैं, ''दीप को मैं काफी सालों से जानता हूं, वो मेरे लिए छोटे भाई की तरह है. यह फिल्म में अपनी रुचि दिखाना चाहता है.'' सनी देओल का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


इसके साथ एक वीडियो भी वायरल है जिसमें दीप सनी देओल के साथ रोड शो करते नजर आ रहे हैं. दीप से जब किसी पत्रकार ने पंजाबी में पूछा कि आपको इतनी भीड़ देखकर कैसा लग रहा है? तो वो कहते हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है, सनी भाई के लिए इतनी भीड़ आयी हैय





सनी ने किया दीप सिद्धू से किनारा
लाल किले पर हुए प्रदर्शन में दीप सिद्धू का नाम सामने आने के बाद सनी देओल ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे उसके साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है. मैं पहले भी, 6 दिसंबर को ट्वनिटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है.''


2019 लोकसभा चुनाव के वक्त साथ थे सनी और दीप
2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल के पूरे प्रचार में वह उनके साथ होते थे. सनी के साथ दीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. हाल में पीएम और सनी देओल के साथ फ़ोटो भी वायरल हुआ था. अब लोग इसी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि सिद्धू से संयुक्त किसान मोर्चा ने किनारा कर चुका है. वहीं दीप खुद को बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल का कज़िन बताते हैं. 2019 के लोक सभा चुनाव में सनी देओल के पूरे प्रचार में वह उनके साथ होते थे.


ह भी पढ़ें-
ट्रैक्टर परेड: हिंसा के बाद दिल्ली में CRPF की 15 कंपनियां तैनात, जानिए कल से अबतक क्या-क्या हुआ?
Farmer Protest: दीप सिद्धू पर जमकर बरसे गुरनाम सिंह चढूनी, कहा- यह किसानों का आंदोलन है