इलाहाबाद: मथुरा के जवाहर बाग कांड मामले की जांच पर असंतोष जताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तय किया कि वह मामले की जांच सीबीआई से कराने संबंधी याचिका पर 17 जनवरी से रोजाना सुनवायी करेगी.
सरकारी मैदान जवाहर बाग से अवैध कब्जा खाली कराने के दौरान दो पुलिस अधिकारी सहित 20 लोग मारे गए थे. इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने आदेश दिया कि अश्वनी उपाध्याय और विजय पाल तोमर तथा अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर मंगलवार 17 जनवरी से रोजाना सुनवायी होगी.
याचिका दायर करने वाले अश्वनी उपाध्याय सुप्रमी कोर्ट में वकील हैं और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हैं. जबकि विजय पाल तोमर मथुरा के निवासी हैं. तोमर की याचिका पर ही कोर्ट ने पहले जवाहर बाग को खाली कराने का आदेश दिया था.