मुंबईः देश में नागरिकता कानून (CAA) और NRC के खिलाफ आंदोलन जोरों पर है. आंदोलनकारी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं. कहीं सड़को पर भीड़ हाथों में तिरंगा, पोस्टर, बैनर लेकर निकल रही है तो कहीं लोग कानून विरोधी स्लोगन छपे टीशर्ट पहनकर लोग विरोध जता रहे हैं. अब मकर संक्रांति के त्यौहार पर कानून विरोधी स्लोगन वाली पतंगे जोरदार डिमांड में है. आज मुंबई के आसमान में कानून विरोधी स्लोगन वाली पतंगे चर्चा में रही.
यूं तो मकर संक्रांति के त्योहार पर देशभर में पतंग उड़ाने की पुरानी रवायत रही है. धीरे-धीरे पतंग उड़ाने की संस्कृति कम होती जा रही है पर इस बार CAA विरोध का रंग पतंगों पर भी चढ़ गया है. मुंबई में नए कानून का विरोध करने वाले लोग बाजार में ऐसी पतंग पहुंचा रहे हैं जिस पर कानून विरोधी स्लोगन लिखे हैं.
बड़े पैमाने पर लोग इन पतंगों को खरीद रहे हैं उड़ा रहे एक दूसरे को सोशल मीडिया और अलग-अलग प्लेटफार्म से ऐसी पतंगे उड़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. पतंग व्यवसाय में पिछले कई सालों से गिरावट देखने को मिल रही थी पर इस बार मकर संक्रांति के ऐन पहले जोरदार वृद्धि दर्ज हुई है.
मुंबई के पतंग व्यवसाई ने बताया कि नए कानून के विरोध और समर्थन में स्लोगन वाले पतंग लोग खूब खरीद रहे हैं. दुकानदार बता रहे हैं कि दो दिन पहले तक पतंग की डिमांड बेहद कम थी पर मकर सक्रांति नजदीक आने और स्लोगन वाले पतंगों की डिमांड बढ़ने से बाजार में पतंगों की डिमांड बढ़ गई है. डिमांड बढ़ने से पतंग व्यवसायियों की चांदी हो गई है.
मुंबई यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर योगेश सोमन ने राहुल गांधी पर किया था कमेंट, जबरन छुट्टी पर भेजे गए