Omicron Variant: देश में पिछले 10 दिन में ही कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के 50 से अधिक मामले आ चुके हैं. इसके बावजूद भारत में ‘सोशल वैक्सीन’ के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में कोताही देखने को मिल रही है.


लोकलसर्किल्स के एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है. लोकलसर्किल्स ने यह सर्वे इस बात का पता लगाने के लिए किया था कि क्या ओमिक्रोन के बाद लोग सजग हुए हैं? इस सर्वे के नतीजे कहते हैं कि देश में टीका लगवा चुके लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और रोजाना आने वाले संक्रमण के मामले 10,000 से नीचे आ गए हैं. ऐेसी स्थिति में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोताही बरतने लगे हैं.


चिंता वाला स्वरूप है- डब्ल्यूएचओ


इसके उलट महामारी से बचाव का एकमात्र और पक्का उपाय मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना ही है. दुनियाभर के वैज्ञानिकों और महामारी से जुड़े विशेषज्ञों ने ओमिक्रोन को लेकर चिंता जताई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे ‘चिंता वाला स्वरूप’ बताया है. कुछ ही सप्ताह में दुनिया के 60 से अधिक देशों में ओमिक्रोन के मामले आ चुके हैं.


सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अब नाममात्र है- सर्वे


लोकसर्किल्स के इस सर्वे में देश भर के 303 जिलों के 25,000 से अधिक लोगों की राय ली गई. सर्वेक्षण में लोगों से यह पूछा गया कि उनके शहर/जिले/क्षेत्र के लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन किस तरह कर रहे हैं. इसके जवाब में 83 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अब नाममात्र या शून्य है.


केवल 11 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि 30-60 प्रतिशत लोग अब भी इनका अनुपालन कर रहे हैं. वहीं दो प्रतिशत का कहना था कि 60-90 प्रतिशत लोग इन दिशानिर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं. वहीं चार प्रतिशत ने इस पर कोई राय नहीं दी.


यह भी पढ़ें.


SIT ने Lakhimpur Kheri कांड को बताया साज़िश, Rahul Gandhi बोले- मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया