Omicron Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में हाल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई डेढ़ साल की बच्ची को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इलाके में इस नए स्वरूप से संक्रमित तीन साल के लड़के में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा है और उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्र के चार नए रोगियों में तीन साल का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा तीन अन्य रोगियों में दो पुरुष और एक महिला है. ये सभी लोग नाइजीरिया से लौटने पर ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई भारतीय मूल की महिला और उसकी दो बेटियों के संपर्क में आ गए थे.

एक अधिकारी ने कहा,'इससे पहले ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए छह लोगों में से चार को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इनमें डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है.' पीसीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मण गोफाने ने कहा कि चार नए रोगियों में शामिल तीन साल के लड़के में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा है और बाल देखभाल केंद्र में उसका ख्याल रखा जा रहा है तथा चिंता की कोई बात नहीं है.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई के धारावी में ओमिक्रोन वेरियंट ने दस्तक दे दी है. धारावी में रहने वाला 49 वर्ष का शख्स 4 दिसंबर को पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया से मुंबई आया था लेकिन एयरपोर्ट पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस शख्श को अस्पताल में दाखिल किया गया था. जीनोम सीक्वेन्सिंग परीक्षण के परिणाम सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि यह व्यक्ति नये ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है.

इसे भी पढ़ेंःSaryu Nahar National Project: CM योगी बोले- जब मैं पैदा हुआ था तब प्रोजेक्ट हुआ था मंज़ूर, मैं बड़ा हो गया पर ये पूरा नहीं हुआ

ABP Shikhar Sammelan: छत्तीसगढ़ के सीएम Bhupesh Baghel ने ओवैसी को बताया BJP की बी टीम, Mamata पर साधा निशाना