COVID 19 Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. शाम के करीब साढ़े सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8082 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें 40 ओमिक्रोन वेरिएंट  से संक्रमित हैं. 40 मरीजों में से दो बच्चे भी हैं. एक बच्चा 6 साल का है तो वहीं दूसरा सिर्फ 11 महीना का. पहला बच्चा दोहा से आया वहीं दूसरा बच्चा तंजानिया से आया है. दोनों ही बच्चों में कोराना के लक्षण नहीं हैं.

शहर में ओमिक्रोन वेरिएंट से अब तक 368 लोग संक्रमित हुए हैं. बीएमसी के मुताबिक, आज 622 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. रविवार को मुंबई में 8063 नए केस आए थे.

पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो 24 घंटे में 12,160 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 11 की मौत हुई है. राज्य में इस समय 52,422 एक्टिव मरीज हैं.

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामले02 जनवरी- 806301 जनवरी- 634730 दिसंबर- 367129 दिसंबर- 251028 दिसंबर- 137727 दिसंबर- 80926 दिसंबर- 92225 दिसंबर- 75724 दिसंबर- 68323 दिसंबर- 60222 दिसंबर- 49021 दिसंबर- 327

मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच, सोमवार को नगर निकाय ने कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका अर्थ है कि वे स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं. पहले के निर्देशानुसार, कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

Corona Vaccination: पहले ही दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को दिया गया कोरोना का टीका, पीएम मोदी ने की ये अपील