Omicron News: जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मरीजों की पुष्टि होने के बाद पूरे देश में सरकारें ऐक्शन में आ गई हैं. हर जगह कोरोना से निपटने के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं. जानिए किस राज्य ने क्या गाइडलाइन्स जारी की हैं.

दिल्ली की तैयारी

  • 30 हजार ऑक्सीजन बेड
  • 10 हजार ICU बेड
  • विदेश से आने वालों की जांच हो रही है.

यूपी

  • एयरपोर्ट पर केंद्र की गाइडलाइंस सख्ती से लागू
  • लक्षण वाले यात्रियों का RT-PCR
  • 'हाई रिस्क' देशों के यात्री क्वारंटीन होंगे

महाराष्ट्र

  • दक्षिण अफ्रीका, बोत्स्वाना और जिंबाब्वे से आने वाले 7 दिन आइसोलेट रहेंगे

गुजरात

  • हाई रिस्क देशों के पैसेंजर की जांच जरूरी

पश्चिम बंगाल

  • कोविड के प्रतिंबध 15 दिसंबर तक बढ़े
  • रात 11 से सुबह 5 तक सिर्फ जरूरी सेवाओं की इजाजत

 

बिहार

  • अस्पतालों को हाईअलर्ट
  • नालंदा मेडिकल कॉलेज में 100 बेड तैयार

ओमिक्रोन वेरिएंट के संदिग्ध केस

  • महाराष्ट्र में 28, जांच जारी
  • मुंबई में 9 जांच जारी
  • दिल्ली में 8 जांच जारी
  • गुजरात में 1 जांच जारी
  • हैदराबाद में 1 जांच जारी
  • जयपुर में 9 जांच जारी
  • श्रीनगर में 1 जांच जारी
  • त्रिचरापल्ली में 1 जांच जारी

केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक बार फिर राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्टी लिखकर ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है. केंद्र ने राज्यों से कहा है-

  • अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नियम सख्ती से लागू करें.
  • हवाई यात्रियों की सघन जांच करें.
  • टेंस्टिंग को और तेज किया जाए.
  • जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाई जाए.
  • वैक्सीनेशन और तेज किया जाए.
  • कोविड नियमों का पालन कराया जाए.

यह भी पढ़ें-

Omicron India Update: भारत में 40 ओमिक्रोन संदिग्ध अब भी लापता, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया बोले- तैयारी पूरी

Omicron- इस नए वैरिएंट से जुड़े जेहन में उभरने वाले 5 सवालों का जानिए सटीक और सही जवाब, यहां देखें डिटेल्स