श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों के साथ कथित रूप से हो रही मारपीट के खिलाफ चुप्पी तोड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को धन्यवाद दिया और उम्मीद जतायी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी साहब, आपको धन्यवाद. आज आपने हमारे दिल की बात कह दी.’’

उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पुलवामा हमला हुए हफ्ते भर से भी ज्यादा समय हो गया और एक सप्ताह से भी अधिक समय से कश्मीरी जनाक्रोश का सामना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ने इस संबंध में अपनी बात कही, शायद अंतत:, कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें अब अपने हमले बंद कर देंगी.’’

मोदी बोले- हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री पर लगेगा ताला

राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं. ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है.’’ उन्होंने साफ किया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. मानवता के दुश्मनों के लिखाफ है. हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है.’’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’कश्मीर के पंच-सरपंचों ने मुझसे किया वादा निभाया है. मैंने उनसे कहा था कि जब आतंकवादी स्कूल जलाता है तब वह इमारत नहीं जलाता है, आपके बच्चों का भविष्य जलाता है. आज मैं गर्व के साथ कहता हूं कि कश्मीर घाटी के मेरे पंच-सरपंचों ने एक भी स्कूल जलने नहीं दिया है.’’

यह भी पढ़ें-

अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अर्धसैनिक बलों को भी मिलेगा शहीद का दर्जा- राहुल गांधी

यूपी में गठबंधन और भाजपा से टक्कर लेने के लिए ये है प्रियंका गांधी का प्लान

एयरो इंडिया 2019: पार्किंग में लगी भीषण आग, करीब 100 कार जलकर खाक

विराट कोहली बोले, 'हम देश के साथ खड़े हैं, वही होगा जो सरकार और BCCI चाहेगी'

वीडियो देखें-