नई दिल्ली: कानून मंत्रालय ने 1977 बैच के आईएएस ऑफिसर ओम प्रकाश रावत को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाने की घोषणा की है. रावत ए के जोति की जगह लेंगे. जोति कल मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हो रहे हैं.


कानून मंत्रालय ने बताया कि पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. एक अन्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा हैं.


मंत्रालय की नोटिफिकेशन के मुताबिक रावत 23 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कामकाज संभालेंगे. उनका कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त होगा और तब मुख्य चुनाव आयुक्त के बाद सबसे वरिष्ठ आयुक्त अरोड़ा परंपरा के अनुसार चुनाव आयोग के प्रमुख हो सकते हैं.


अरोड़ा अप्रैल 2021 में रिटायर होंगे और वही मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में 2019 के लोकसभा चुनावों को देख सकते हैं. चुनाव आयुक्त या मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल का होता है. लेकिन अगर वे उससे पहले 65 साल के हो जाते हैं तो रिटायर हो जाते हैं.