Karnataka News: कर्नाटक के मैसूरु से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां श्रीरामपुर इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना उस समय घटी जब 71 साल पुरुषोत्तमय्या दूध बूथ से दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे. इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
बस के पहिए से कुचल गया सिर
वीडियो में दिख रहा है कि केएसआरटीसी (KSRTC) की सरकारी बस की टक्कर लगते ही बुजुर्ग संतुलन खो बैठे और सड़क पर गिर पड़े. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस का पहिया सीधे उनके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस को सूचना दी गई और उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से शुरू की जांच
पुलिस ने बस ड्राइवर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि असली गलती किसकी थी. पुरुषोत्तमय्या श्रीरामपुर के ही निवासी थे और रोज की तरह सुबह दूध लेने निकले थे. उनका इस तरह अचानक चले जाना परिवार और मोहल्ले के लिए बड़ा सदमा है. उनके पड़ोसियों ने बताया कि वे एक बेहद शांत और मिलनसार इंसान थे.
यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा की गंभीरता की ओर ध्यान आकर्षित करता है. सड़क पर तेज रफ्तार, लापरवाही और सतर्कता की कमी आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. प्रशासन से स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाए.
ये भी पढ़ें-
Video: पब्लिक टॉयलेट को तो बक्श दो! हिंदी में मांगे 5 रुपए तो बौखला गया शख्स, कहा- मराठी बोलो