बेंगलुरू: कर्नाटक सरकार ने राज्य में 6 महीने के लिए ओला का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. ओला पर परिवहन नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है. ओला एप पर टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी है.


परिवहन विभाग ने कहा कि कंपनी को उसके आदेश की प्राप्ति के बाद तीन दिन के भीतर अपना लाइसेंस उसके पास जमा कराना होगा. साथ ही उसे शुक्रवार से तत्काल अपनी टैक्सी बुकिंग सेवा रोकनी होगी.


विभाग ने कहा कि कंपनी ने ओला का संचालन करने वाली कंपनी एनी टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू ने कर्नाटक ऑन-डिमांड परिवहन प्रौद्योगिकी एग्रीगेटर्स नियम-2016 का उल्लंघन किया है. इस संबंध में उप परिवहन आयुक्त और वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बेंगलुरू (दक्षिण) की रपट के आधार पर उसका लाइसेंस छह माह के लिए निलंबित किया जाता है.


ओला ने कहा कि वह कानून का अनुपालन करने वाली कंपनी है और वह मामले के सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान के लिये सभी विकल्पों पर काम कर रही है.


यह भी पढ़ें-

कांग्रेस का येदियुरप्पा पर BJP नेताओं को 1800 करोड़ देने का आरोप, बीजेपी बोली- ये झूठ की राजनीति


बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का एलान, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें, गया से लड़ेंगे मांझी

बीएसपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, मेरठ से हाजी याकूब और सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान लड़ेंगे चुनाव


कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक

वीडियो देखें-