नई दिल्ली: कैब बुक करने वालों को दिल्ली एनसीआर में शनिवार को लोगों को थोड़ी राहत मिली. वहीं, ओला और उबर के चालक यूनियन ने अपनी हड़ताल जारी रहने का दावा किया.

हालांकि, सुबह और शाम के समय लोगों को सामान्य से अधिक किराए का भुगतान करना पड़ा. कैब बुलाने के बाद आमतौर पर जितनी जल्दी समय लगता था उससे अधिक समय लगा. राष्ट्रीय राजधानी में पूरे दिन ओला उबर के ऐप के जरिए कैब उपलब्ध रहा.

शाम में ओला ने अपने ग्राहकों को संदेश भेजना शुरू किया और कहा, ‘‘हम पूरी ताकत के साथ वापस आ गये हैं.’’ दिल्ली एनसीआर में 1.5 लाख चालकों की अगुवाई करने का दावा करने वाले सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (एडीएडी) ने कहा कि सुबह में करीब 70 प्रतिशत कैब सड़कों पर थे जबकि शाम में राजधानी की सड़कों से भारी संख्या में चालक नदारद थे.