Vigilance Department Raids in Odisha: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब एक शख्स अपने फ्लैट की खिड़की से करोड़ों रुपये की नोटों की गड्डियां को फेंकने लगा. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि ओडिशा सरकार में ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी है. दरअसल, सरकारी चीफ इंजीनियर के घर पर छापा पड़ा और छापेमारी के डर के कारण चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी ने 500 रुपये की नोटों की गड्डियों के अपने फ्लैट की खिड़की से बाहर फेंक दी.
बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा पड़ा. इस दौरान बैकुंठ के पास से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया गया. इस कार्रवाई के बाद अब ओडिशा सरकार में सड़क विभाग के चीफ इंजीनियर सतर्कता विभाग (Vigilance Department) की जांच के घेरे में आ गया.
विजिलेंस डिपार्टमेंट ने ओडिशा के अंगुल, भुवनेश्वर और पिपिली (पुरी) में चीफ इंजीनियर के संबंधित 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस कार्रवाई में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने करीब 2.1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है.
विजिलेंस डिपार्टमेंट ने इन 7 जगहों पर एक साथ की छापेमारी
विजिलेंस डिपार्टमेट ने जिन 7 ठिकानों पर छापेमारी की, उनमें अंगुल के करडगड़िया में दो-मंजिला आवासीय घर, भुवनेश्वर के डुमडुमा में एक फ्लैट, पुरी में एक फ्लैट, अंगुल के शिक्षकपाड़ा में सारंगी के रिश्तेदार का घर, अंगुल में सारंगी का पैतृक घर, अंगुल में हीं एक दो-मंजिला पैतृक इमारत और चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी का ऑफिस चैंबर शामिल था.
रेड पड़ी तो खिड़की से फेंक दी करोड़ों की नोटों की गड्डियां
इस घटना में तब एक हैरान करने वाला मोड़ आया, जब सतर्कता विभाग के अधिकारी बैकुंठ नाथ सारंगी के घर पर छापेमारी करने के लिए पहुंचे. छापेमारी की कार्रवाई के डर से चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी ने करोड़ों की नोटों की गड्डियों को अपने फ्लैट की खिड़की से बाहर फेंक दी. हालांकि, उन नोटों की गड्डियों को बाद में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने गवाहों की मौजूदगी में बरामद कर लिया.
दो जगहों से बरामद हुए 2.1 करोड़ की नकदी
सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी में सारंगी के अंगुल वाले आवास से 1.1 करोड़ और भुवनेश्वर वाले फ्लैट से 1 करोड़ की नकदी बरामद की. विभाग ने यह कार्रवाई ज्ञात स्रोतों से आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में की. इस कार्रवाई के दौरान कुल 26 पुलिस अधिकारी तैनात थे, जिसमें 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर और 6 एएसआई के साथ अन्य सहायक कर्मचारी शामिल थे.
वीडियो में बड़ी मात्रा में नोटों की दिखी गड्डियां
इस छापेमारी अभियान के सामने आए वीडियो में सतर्कता विभाग के अधिकारी बड़ी मात्रा में मिली नकदी को गिनते नजर आ रहे हैं. जिसमें 500 रुपये के नोट की गड्डियों के साथ 200. 100, 50 और 20 रुपये के नोट भी शामिल थे.