(Source: Poll of Polls)
20 लाख की रिश्वत मांगी, 10 लाख लेते ही रंगे हाथ धराए IAS धीमान चकमा; घर पर छापेमारी में मिला 47 लाख कैश
IAS अधिकारी की पोस्टिंग ओडिशा के कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में थी, जहां के एक स्थानीय व्यापारी से उन्होंने 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. लेकिन, व्यापारी ने इसकी शिकायत सतर्कता विभाग से कर दी.

IAS Officer Arrested 10 Lakh Rupees Bribe: ओडिशा विजिलेंस डिपार्टमेंट ने शनिवार (7 जून, 2025) को कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी धीमान चकमा पर रिश्वतखोरी के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस डिपार्टमेंट ने रविवार (8 जून, 2025) IAS अधिकारी को एक स्थानीय व्यापारी से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.
बयान में कहा गया कि फिलहाल आईएएस अधिकारी के सरकारी आवास पर छापेमारी चल रही है, जहां से ओडिशा विजिलेंस डिपार्टमेंट ने 47 लाख नकद रुपये बरामद किए हैं.
IAS ने मांगी थी 20 लाख की रिश्वत
ओडिशा विजिलेंस डिपार्टमेंट ने अपने बयान में कहा, 'कालाहांडी जिले में धर्मगढ़ के उप-जिलाधिकारी के रूप में तैनात IAS अधिकारी को एक स्थानीय व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. यह राशि 20 लाख रुपये की कुल मांग की एक किस्त के रूप में ली जा रही थी.'
बयान के मुताबिक, अधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था और वहां रिश्वत की राशि उससे लेकर अपने टेबल की दराज में रख ली थी. वहीं, विभाग ने आरोपी आईएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
त्रिपुरा के रहने वाले हैं धीमान चकमा
विभाग ने अपने बयान में कहा कि आईएएस अधिकारी धीमान चकमा त्रिपुरा के निवासी हैं. स्थानीय व्यापारी से रिश्वत लेने के बाद धीमन चकमा ने उन करेंसी नोटों को अपने सरकारी आवास के टेबल क दराज में रख लिया था.
व्यापारी की शिकायत मिलने पर की कार्रवाई: यशवंत जेठवा
विजिलेंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर यशवंत जेठवा ने कहा, 'हमें धर्मगढ़ के स्थानीय व्यापारी से उप-जिलाधिकारी की ओर से रिश्वत की मांग करने की शिकायत मिली थी. इसके बाद हमने अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया.'
उन्होंने कहा, 'अभी तक अधिकारी के सरकारी आवास से 47 लाख नकद रुपये बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा इस मामले विभाग के अधिकारियों की छानबीन जारी है.'
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Source: IOCL
























