Opposition Against EVM: ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर जमकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की प्रामाणिकता और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाया था. मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले खुद संविधान के प्रति अपने आचरण का आकलन करना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कह दिया कि कांग्रेस को चुनावी प्रक्रिया से इतना आपत्ति है तो प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड से इस्तीफा दे देना चाहिए.

दरअसल, सूर्यवंशी सूरज ने कहा "हर कोई जानता है कि सालों से संविधान का अपमान किसने किया है. वे संविधान की बात कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद संविधान का अपमान करती है. अगर उन्हें चुनावी प्रक्रिया से दिक्कत है तो प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से जीती हैं, उन्हें वहां से इस्तीफा दे देना चाहिए. राहुल गांधी को सभी कांग्रेस सांसदों से इस्तीफा मांगना चाहिए. कांग्रेस पार्टी को यह भी घोषणा करनी चाहिए कि जब तक बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होते, वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे."

कांग्रेस की बैठक में बैलेट से चुनाव कराने की मांग

कांग्रेस पार्टी की CWC बैठक में राहुल गांधी ने ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा था देश इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बजाय पारंपरिक बैलेट पेपर पर लौटना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया था कि इस मामले में कोई बीच का रास्ता नहीं हो सकता. या तो बैलेट या फिर EVM से चुनाव हो.

ईवीएम को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया

भारत में ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए गए हैं, पिछले कुछ सालों में भारतीय राजनीति में यह एक संवेदनशील मुद्दा रहा है. इसको लेकर विपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के बीच तीखी बयानबाजी होती रही है. इस बीच आरजेडी नेता लालू यादव ने भी ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले अगले 2025 विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी और उनका गठबंधन जीतकर बहुमत हासिल करेगा. 

ये भी पढ़ें: 'धोखेबाजी की सजा मिली, BJP ने इस्तेमाल करके...', एकनाथ शिंदे पर कांग्रेस का बड़ा हमला