Nupur Sharma Row: पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को धमकी देने के मामले में राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में दरगाह के खादिम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खादिम पुलिस की गिरफ्त में आते दिख रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अजमेर पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं. दूसरी तरफ, इस वीडियो के सामने आने के बाद अजमेर दरगाह के DSP संदीप सारस्वत को APO किया गया.

APO यानि अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर. इसे दूसरे शब्दों में कहें तो उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. गिरफ्तारी के समय सलमान को नशे में होने की बात कह कर बचाव करने की सलाह देते नजर आ रहे थे सारस्वत. वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने जारी किए एपीओ आदेश.

पुलिस पर सरकार का एक्शन

दरअसल, वीडियो में पुलिस खादिम से ये कहते सुनाई पड़ती है कि, 'तू कहना कि नशे में था ताकि तू बच जाए'   सोशल मीडिया पर बीते दिनों अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chishti) का वीडियो वायरल होते दिखा था. इस वीडियो में सलमान, नूपुर शर्मा पर विवादित टिप्पणी करते दिखा. सलमान ने खुले शब्दों में कहा कि, नूपुर शर्मा की गर्दन लाने वाले को वो अपना मकान दे देंगे. सलमान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

बीजेपी का अशोक गहलोत सरकार पर हमला

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस पूरे मामले पर अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, वीडियो में अशोक गहलोत की पुलिस सलमान को समझाते साफ दिख रही है जिससे उसे बचाया जा सके. क्या कांग्रेस के शासन में हिंदू जीवन मायने रखता है?  गौरतलब है कि सलमान चिशती की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने चिशती के बारे में बात करते हुए बताया कि, सलमान पर पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें हत्या की कोशिश से लेकर हत्या के मामले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें.

Punjab News: नशा कारोबारी से फरीदकोट के DSP ने ली 10 लाख की रिश्वत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punjab Free Electricity: भगवंत मान सरकार ने फ्री बिजली पर लगाई मुहर, हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी