NT Awards 2022: NT अवॉर्ड्स यानी न्यूज़ टेलीविजन अवॉर्ड्स (News Television Awards) में एक ABP Network ने अपना परचम लहराया है. एंटरटेनमेंट न्यूज प्रोग्राम के लिए एबीपी न्यूज के शो 'सास बहू और साजिश' को अवॉर्ड मिला है.


Sports Special का पुरस्कार 'मणिपुर मॉडल इन इंडियन स्पोर्ट्स' को मिला है. सोशल डिवेलपमेंट और इनवायरमेंट अवेयरनेस की कैटिगरी में 'रैली स्टॉप' को ये अवॉर्ड दिया गया है. एबीपी ने इन अवॉर्ड को हासिल करके दिखा दिया है कि खबरों को मतलब सिर्फ एबीपी न्यूज है.


NT अवॉर्ड्स को जानें साल 2007 में इंडियन टेलीविजन डॉटकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने इस इंडस्ट्री को बनाने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए न्यूज टेलीविजन अवार्ड्स का गठन किया. न्यूज टेलीविजन अवॉर्ड्स के लिए अलग अलग हिंदी और अंग्रेजी समाचार चैनलों से 550 एंट्री के रूप में जबरदस्त सफलता मिली. तब से NT अवॉर्ड्स बड़े और बेहतर हो गए हैं और 2011 से ये तेलुगु और मराठी समाचार चैनलों में भी दिए जाने लगे.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान से बड़ी खबर, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत