नई दिल्ली: एक सर्वे के अनुसार नोटबंदी के बाद 25000 करोड़ रुपये का नकदी आधारित लेनदेन डिजिटल हो गया है यानी इस तरह का लेनदेन अब डिजिटल माध्यमों से हुआ.
भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुंसधान विभाग ने 30 दिंसबर 2016 से तीन जनवरी 2017 के दौरान अपने सर्वे के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार 15 प्रतिशत लेनदेन अब एम वालेट और प्वाइंट आफ सेल मशीनों जैसे इलेक्ट्रोनिक तरीकों से हो रहा है.
एसबीआई रिसर्च ने एकोरेप रिपोर्ट में कहा है,‘ इसका मतलब यह है कि बीते दो महीने में नकदी आधारित 25,000 करोड़ रुपये का लेनदेन अब डिजिटली हो रहा है. अगर ऐसा है तो यह अच्छी शुरुआत है.’