नई दिल्ली: छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मैटिरियल शेयर करने के लिए बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुपों में अश्लील मैसज, फोटो और वीडियो शेयर किए जाने की कई स्कूलों से शिकायत मिलने के बाद उत्तर दिल्ली नगर निगम (नॉर्थ एमसीडी) ने सख्त रुख अपनाया है. नॉर्थ एमसीडी ने ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए जिम्मेदार पाए जाने पर पैरेंट्स पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. यह वार्निंग नरेला ज़ोन की एक स्कूल से शिकायत मिलने के बाद दी गई है.
गलती के बार-बार करने पर एफआईआर निगम के एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से 5 जनवरी को जारी एक आदेश में पैरेंट्स, शिक्षक, प्रधानाचार्य और जोन शिक्षा अधिकारियों सहित सभी को एड्रेस करते हुए विभाग ने कहा, " नरेला ज़ोन से एक क्लास के व्हाट्सऐप ग्रुप में पैरेंट्स की तरफ से पोर्नोग्राफिक कंटेट पोस्ट करने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई है.
इसमें आगे कहा गया है कि " यह एक गंभीर मामला है .सभी पैरेंट्स और अभिभावकों को चेतावनी दी जाती है कि ऑनलाइन क्लासेज के लिए बनाए गए क्लास व्हाट्सऐप ग्रुप में कोई भी गैरजरूरी कंटेट शेयर न करें और किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अधिक सावधानी बरतें.बार-बार ऐसा करने पर बिना किसी देरी के ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी"
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजे गए थे मैसेज निगम के एक अधिकारी ने कहा, “कई स्कूलों से इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद आदेश जारी किया गया था. कोई भी इस तरीके से शिक्षकों को परेशान नहीं कर सकता है. ग्रुप में छात्र भी मैसेजज को भी पढ़ेंगे, जिससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ”
निगम के अधिकारियों ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये मैसेज पैरेंट्स, छात्रों या किसी थर्ड पार्टी ने भेजे थे. हालांकि, मैसेज को आधिकारिक रूप से रजिस्टर मोबाइल नंबर से आए थे, इसलिए पैरेंट्स को वार्न किया गया है. वहीं, उत्तर दिल्ली निगम के मेयर जय प्रकाश ने कहा, निगम इन व्हाट्सएप ग्रुपों पर अश्लील मैसेज भेजने के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सीरियस एक्शन लेगा.
यह भी पढ़ें
कृषि क़ानून के विरोध में इस्तीफा देंगे INLD नेता अभय चौटाला, कहा- 26 जनवरी तक रद्द करें कानून
BMC Election: जलेबी फ़ाफड़ा खिलाकर गुजरातियों के दिल में उतरना चाहती है शिव सेना