नई दिल्ली: चांदनी चौक हनुमान मंदिर को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच खींचतान जारी है. इस बीच उत्तर दिल्ली नगर निगम ने हनुमान मंदिर को लेकर मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में तीनों दलों के सदस्य शामिल होंगे. इस सर्वदलीय बैठक में मंदिर के निर्माण को वैध कराने पर चर्चा होगी. साथ ही, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन की अगली बैठक में मंदिर को वैध रूप से स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भी लाया जायेगा.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश से मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को वैध रूप से स्थापित करने के लिए सदन की अगली बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा. साथ ही जयप्रकाश ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को सिविक सेंटर में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के दफ्तर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें निगम के बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को बुलाया गया है. इस बैठक में चांदनी चौक ज़ोन के चेयरमैन को भी बुलावा भेजा गया है. बैठक का मकसद होगा कि मंदिर निर्माण को वैध कराने पर आम सहमति बनाई जाए. साथ ही सबके बीच शांति और सौहार्द भी बना रहे.

इस बीच हनुमान मंदिर को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज है. दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा मंदिर के ढांचे को स्थापित करने को लेकर दिल्ली पुलिस में दी गई शिकायत के आरोपों पर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी का ड्रामा बजरंग बली देख रहे हैं, बजरंगबली ऐसा श्राप देंगे कि बीजेपी समूल नष्ट हो जाएगी. दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी दोगली है, एक तरफ उन्होंने मंदिर तोड़ने के लिए कोर्ट में हलफनामा दिया. जब वहां के लोगों ने मंदिर बना लिया तो बीजेपी ने उप-राज्यपाल पर दबाव डालकर PWD इंजीनियर से नोटिस भिजवाया, जिसके बारे में मंत्री को भी जानकारी नहीं है और अब मंदिर को लीगल करने की तैयारी कर रही है.

क्या आम आदमी पार्टी मंदिर पुनर्निर्माण के समर्थन में है इस सवाल के जवाब में दुर्गेश पाठक ने कहा कि वहां मंदिर बनना चाहिए. हम इसका समर्थन करते हैं. स्थानीय निवासियों द्वारा हनुमान मंदिर बनाया गया है और इसका हम समर्थन करते हैं. मैं पूजा करने भी गया था, फिर पूजा करने जाऊंगा. भाजपा के पाखंड की हद संकटमोचन देख रहे हैं, वो भाजपा का नाश करेंगे. बजरंगबली में हमारी आस्था है, हर कदम उठाएंगे कि प्राचीन मंदिर वहां बने. लोकतंत्र यही होता है कि जो जनता चाहे वो सरकार करे. आम आदमी पार्टी चांदनी चौक में भव्य हनुमान मंदिर बनाने के पक्ष में है.

आम आदमी पार्टी के बयान पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बयान जारी कर कहा कि चांदनी चौक में पुनर्स्थापित हनुमान मंदिर को लेकर आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक का बयान बेहद ओछा है और उनकी बौखलाहट का प्रमाण है. अरविंद केजरीवाल सरकार के लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुनर्स्थापित मंदिर की पुलिस में शिकायत का मामला पकड़े जाने के बाद यह जगजाहिर हो गया है कि केजरीवाल सरकार शुरू से ही हनुमान मंदिर को तुड़वाना चाहती थी. इसीलिये उसने चांदनी चौक सौन्दर्यीकरण योजना में संशोधन कर मंदिर बचाने के किसी भी निवेदन पर ध्यान नहीं दिया. बेहतर होगा की श्राप और इधर उधर की बातें करने की बजाय दुर्गेश पाठक यह बताएं कि इतने संवेदनशील मामले में लोक निर्माण विभाग बिना अपने मंत्री से बात किए पुलिस को शिकायत कैसे कर सकता है.

पेट्रोल की कीमत पर राहुल गांधी का हमला, बोले- आपकी जेब खाली कर ‘मित्रों’ का खजाना भर रही सरकार