Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार के आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जहां एक तरफ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की एकजुटता का आह्वान किया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि ये भी बताया कि राज्य के विधानसभा चुनाव के बाद वह खुद सीएम नहीं बनना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो महीने से हालात ठीक नहीं थे. नीतीश ने कहा- चुनाव के बाद मैं बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था. 


सीएम पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया में नीतीश ने कहा कि जो लोग 2014 में सत्ता में आए थे क्या वे 2024 में भी विजयी होंगे? मैं ये बात सभी विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि वे 2024 के लिए एकजुट हो जाएं. मैं ऐसे किसी पद (पीएम) की रेस में नहीं हूं.


गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही एनडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद महागठबंधन के साथ मिलकर नीतीश ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.






नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के इस कदम की बीजेपी नेताओं ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे विश्वासघात करार दिया. एक तरफ जहां केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव के एक पुराने ट्वीट का हवाला देते हुए तंज किया कि अब सांप आपके घर में हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनको इसका थोड़ा सा भी आभास नहीं था.


उन्होंने कहा है कि नीतीश ऐसे लोगों के साथ चले गए हैं, जिनके नाम से उद्योगपति भाग जाएंगे. शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का, मिलते थे तो कभी आभास नहीं होता था कि ऐसा करेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता, युवाओं, उद्यमियों और उम्मीदों से विश्वासघात किया है.  


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Takes Oath: नीतीश कुमार ने ली 8वीं बार CM पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री