Continues below advertisement

एबीपी नेटवर्क के “रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव” में भारत में सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बड़े बदलावों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि सरकार यात्रियों को टोल से राहत देने, पहाड़ी राज्यों में टनल निर्माण, नई रोपवे लाइन और वॉटर टैक्सी सेवाओं पर काम कर रही है.

नए टोल पास पर बोले गडकरी

Continues below advertisement

गडकरी ने कहा, “लोग अपनी गाड़ी से पर्यटन के लिए निकलते हैं और टोल का बोझ झेलना पड़ता है. अब उन्हें टोल का कम चार्ज देना होगा और टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत भी नहीं होगी.”

सड़क और टनल निर्माण को लेकर बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस समय 450 किलोमीटर लंबी टनल का काम चल रहा है. हालांकि खर्च अधिक है, फिर भी हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में टनल निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही, डायवर्जन के लिए नए नियम भी बनाए गए हैं ताकि अस्थायी समाधान पर निर्भरता न रहे.

धौलाकुआं-मानेसर के बीच बनेगा रोपवे

गडकरी ने जानकारी दी कि धौलाकुआं से मानेसर तक रोपवे बनाने की योजना है. इसकी रफ्तार 200 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है, हालांकि बीच में कई स्टेशन बनाए जाने के कारण गति थोड़ी कम होगी.

मुंबई में वॉटर टैक्सी और सी-प्लेन प्रोजेक्ट

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई में वॉटर टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है. इसके अलावा लगभग 100 सी-प्लेन चलाने की योजना भी बनाई गई थी. अहमदाबाद के सरदार सरोवर से सी-प्लेन सेवा शुरू की गई थी, लेकिन राज्य सरकार की वित्तीय दिक्कतों के कारण यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी.

सड़क हादसों पर नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. रोड इंजीनियरिंग में सुधार, फ्लाईओवर निर्माण और ब्लैक स्पॉट्स को दुरुस्त करने पर खास ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब कारों में चार की जगह छह एयरबैग लगाए जा रहे हैं. हालांकि, बड़ी चुनौती लोगों की लापरवाही है. जैसे बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनना या ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना. गडकरी ने कहा कि हेलमेट को बाइक की बिक्री के साथ अनिवार्य कर दिया गया है और जुर्माने को भी सख्त किया गया है.

घायलों को अस्पताल ले जाने वालों को मिलेगी सुरक्षा

गडकरी ने कहा कि अब सड़क हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पुलिस परेशान नहीं करेगी. इसके लिए नए नियम लागू किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले लोग इस डर से मदद नहीं करते थे कि कहीं पुलिस झंझट न खड़ा करे. साथ ही, सरकार ने इंश्योरेंस को लेकर भी सुधार किए हैं.

इलेक्ट्रिक वाहनों पर गडकरी का बयान

गडकरी ने कहा कि पेट्रोल वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री 15% ज्यादा हो रही है. इससे न केवल प्रदूषण घटेगा बल्कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल वाहनों की कीमतें भी लगभग बराबर होंगी.

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की अहम भूमिका

गडकरी ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा जीएसटी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री देती है. उनका सपना है कि अगले पांच वर्षों में भारत बायोफ्यूल के क्षेत्र में दुनिया में नंबर-वन बने और प्रदूषण मुक्त व आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूरा हो.

सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण

गडकरी ने कहा कि उनका 90% समय सामाजिक कार्यों में लगता है. वे आदिवासी क्षेत्रों में स्कूल चलाते हैं और मजदूर व किसान वर्ग के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि साधु-संन्यासी न होते हुए भी वे समाज के लिए लगातार काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

India Muslim Population: भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी! हिंदुओं की आबादी कितनी? आंकड़े चौंका रहे