Nirmala Sitharaman Admitted To AIIMS: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत ठीक नहीं है. रुटीन चेकअप के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12 बजे उन्हें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के प्राइवेट वॉर्ड में ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि निर्मला (Nirmala Sitharaman) सोमवार को रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल को निकलीं. उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. बहरहाल, यह पता नहीं चला कि उन्हें किस समस्या के चलते भर्ती किया गया है. एम्स की ओर से इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
निर्मला सीतारमण कई साल से देश की वित्त मंत्री हैं. वह अगले साल यानी 2023 में देश का आम बजट पेश करेंगी. बीते शुक्रवार को उन्होंने इस बात का संकेत दिया था कि वित्त मंत्री पिछले बजट की भावना का पालन करेंगी.
'पेट में हल्का इंफेक्शन हुआ था'
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया गया कि वित्त मंत्री पेट में हल्का इंफेक्शन था. उनका रुटीन चेकअप भी होना था. इसीलिए उनको हॉस्पिटल ले जा गया. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उसके बाद वे (निर्मला सीतारमण) अपने घर जा सकती हैं.
बजट भाषण पढ़ते वक्त भी बिगड़ी थी तबियत
इससे पहले भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ी थी. वर्ष 2020 में उन्होंने बहुत लंबा बजट भाषण देकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था, उस वक्त उन्होंने करीब 160 मिनट लंबा बजट भाषण पढ़ा. उस दौरान भाषण खत्म होते-होते उनकी तबीयत भी खराब हुई थी. उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी. तब भाजपा नेता नितिन गडकरी ने उन्हें टॉफी देकर राहत दिलाई थी.
यह भी पढ़िए: भारत के पड़ोसी देश में किसकी सरकार? 7 दिन बाद भी नए PM का नाम तय नहीं, पार्टियां गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं