नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निर्भया मामले के दोषियों के खिलाफ मौत का फरमान जारी किए जाने से दिल्ली के लोगों की वर्षों पुरानी मंशा पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि इस केस में सात साल लग गए. ऐसी व्यवस्था लागू करनी होगी कि रेप के दोषियों को 6 महीनों में फांसी होनी चाहिए.
उन्होंने अपनी टाउनहॉल बैठक के दौरान कहा, “इस फैसले से दिल्ली के लोगों की वर्षों पुरानी मंशा पूरी हुई है. मुझे उम्मीद है कि जो लोग महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं वे इससे सबक लेंगे कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनके मामले में कानून अपना काम करेगा.”
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''निर्भया रेप के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी होने पर लोगों को कुछ संतोष हुआ. 7 साल लग गए. इस व्यवस्था को बदलना होगा. ऐसी व्यवस्था लागू करनी होगी कि बलात्कारियों को 6 महीनों में फांसी होनी चाहिए.''
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश भर के लोग इसका इंतजार कर रहे थे. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पूरे देश के लोग इसका इंतजार कर रहे थे. यह कानून की जीत है. मुझे खुशी है कि निर्भया के परिवार, वकीलों की मेहनत रंग लाई.”
दिल्ली के एक अदालत ने आज आदेश दिया कि दोषियों - मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 22 जनवरी की सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी.
निर्भया की मां आशा देवी ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि उनकी बेटी के दोषियों को फांसी दिए जाने से कानून में महिलाओं का विश्वास बहाल होगा. निर्भया की मां ने कहा कि 22 जनवरी उनके लिए एक बड़ा दिन होगा जब दोषियों को फांसी दी जाएगी.
हमारे पास फांसी देने की उचित व्यवस्था, मेरठ के जल्लाद से किया जाएगा संपर्क- तिहाड़ जेल अधिकारी