नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने निपाह वायरस (एनआईवी) संक्रमण के कारण केरल से ताजा फलों और सब्जियों का आयात रोक दिया है. यूएई के जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि केरल से फलों व सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Continues below advertisement

मंत्रालय ने इस बारे में संबंधित स्थानीय प्राधिकरणों अबू धाबी खाद्य नियंत्रण प्राधिकरण दुबई, शारजाह और अजमान सहित विभिन्न नगर निकायों को सर्कुलर जारी किया है.

मंत्रालय के मुताबिक, उसका यह फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) की वेबसाइट से प्राप्त और प्रकाशित सूचना पर आधारित है.

Continues below advertisement

क्या है निपाह वायरस? निपाह वायरस दरअसल चमगादड़ से फैलता है. चमगादड़ जब फलों में दांत मारते हैं तो वो फल संक्रमित हो जाते हैं. इन संक्रमित फलों को खाने से इंसान चपेट में आ सकते हैं. संक्रमित व्यक्ति के जरिए ये बाकी इंसानों में फैल सकता है. इसी तरह चमगादड़ों के संपर्क में आने से ये सुअरों में फैलता है और फिर सुअरों के नजदीक रहने वाले या सुअरों का मांस खाने वालों में ये निपाह वायरस फैल सकता है. अचानक से तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, उल्टियां, गर्दन का जकड़ना, रोशनी से दिक्कत होना शामिल है. बीमारी बढ़ने पर इंसान कोमा में जा सकता है. निपह वायरस का पहला मामला कब सामने आया? साल 1998 में निपह वायरस का पहला मामला मलेशिया में सामने आया था. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक सूअरों के जरिए ये बीमारी सामने आई.

यह भी पढ़ें- निपाह वायरस: केरल के कोझीकोड में एक और की मौत, जान गंवाने वालों की संख्या 13 हुई केरल: निपाह वायरस फैलने का मूल स्रोत नहीं है चमगादड़: रिपोर्ट कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार मिली थोड़ी राहत, 17वें दिन पेट्रोल 60 पैसे तो डीजल 56 पैसे सस्ता आज से दो दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर