तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पी . विजयन की अध्यक्षता में हुई एक उच्च - स्तरीय बैठक में कहा गया कि निपाह वायरल के सामने आने के बाद राज्य में हालात खतरनाक नहीं हैं, क्योंकि कोई नया मामला सामने आने की सूचना नहीं हैं. गौरतलब है कि राज्य में निपाह वायरस की चपेट में आने से अब तक 16 लोग मारे जा चुके हैं.

इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव सदानंदन , पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. प्रेस रिलीज के मुताबिक , कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के कलक्टरों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शिरकत की. दोनों जिले निपाह से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से हैं.

अब तक निपाह वायरस के 18 पॉजिटिव मामले आए हैं जिनमें 16 लोग मारे जा चुके हैं. लेकिन दी गई जानकारी के मुताबिक कोई नया मामला सामने नहीं आने के कारण वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें:

निपाह वायरस से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

निपाह वायरस से बचने के लिए एक्सपर्ट बता रहे हैं क्या करें और क्या ना करें