नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को पुडुचेरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2023 के विलियानूर बम ब्लास्ट केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. NIA ने ये छापेमारी पुडुचेरी सेंट्रल जेल और तीन अन्य जगहों पर की. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हेरम उर्फ कार्थी उर्फ टीआर और उदयकुमार उर्फ कुमार बताए गए है.

Continues below advertisement

इन दोनों पर केस से जुड़े प्रोटेक्टेड गवाहों की जानकारी लीक करने का आरोप है. NIA के मुताबिक, आरोपियों ने केस के मुख्य आरोपी नित्यानंदम उर्फ निथी के साथ मिलकर गवाहों के नाम, पहचान और मोबाइल नंबर बाहर भेजे थे. ये केस 2023 में हुए एक बम ब्लास्ट और हत्या से जुड़ा है. विलियानूर में एक राजनीतिक कार्यकर्ता सेंथिल कुमारण की रात करीब 9:30 बजे हत्या कर दी गई थी. पहले छह बदमाश बाइक पर आए और देसी बम फेंका, फिर धारदार हथियारों से उन पर हमला करके उनकी हत्या कर दी. 

NIA ने सितंबर 2023 में दाखिल की थी चार्जशीट इस मामले में NIA ने निथी और 12 अन्य आरोपियों के खिलाफ सितंबर 2023 में चार्जशीट दाखिल की थी. फिलहाल निथी यानम जेल में बंद है, जबकि बाकी आरोपी पुडुचेरी के कलापेट सेंट्रल जेल में रखे गए है. NIA को हाल ही में इनपुट मिले थे कि निथी और उसके साथी जेल में रहते हुए भी प्रोटेक्टेड गवाहों की जानकारी हासिल कर रहे है. ये जानकारी गवाहों को डराने और केस की जांच बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी.

Continues below advertisement

इसी के बाद NIA ने आज कलापेट सेंट्रल जेल, यानम जेल और दो अन्य जगहों पर एक साथ छापे मारे. इस दौरान एजेंसी ने कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और ऐसे दस्तावेज जब्त किए, जिनमें गवाहों की जानकारी दर्ज थी. 

साजिश में शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी NIANIA अब ये पता लगाने में जुटी है कि इस पूरी साजिश के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल है और किसने गवाहों की सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश की. एजेंसी का कहना है कि गवाहों की पहचान उजागर करना कानून का गंभीर उल्लंघन है और इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें

IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में उठ रहा तूफान, दशहरे पर आएगी आफत, जानें किन राज्यों को खतरा