Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में छापेमारी की है. गुरुवार सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों के घरों पर ये छापेमारी की गई है. जबकि बड़गाम में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के घर पर भी तालाशी ली जा रही है. अर्धसैनिक बलों के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता से एनआईए के अधिकारियों ने अशांत शोपियां में जैनपोरा के वाची इलाके में कई घरों में छापेमारी की और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और जमात-ए-इस्लामी से संबंधित कार्यकर्ताओं के घरों में तलाशी ली गई. 


टेरर फंडिंग मामले में NIA की छापेमारी


टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जिन लोगों के घरों की तलाशी ली गई उनमें एक निजी शिक्षक मुहम्मद शफी शाह और जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ता, शाहिद अहमद शाह, एक निजी कर्मचारी, रियाज अहमद मीर, भेड़ पालन विभाग के एक सरकारी कर्मचारी, मोहम्मद शाबान कुमार, एक पीडीपी कार्यकर्ता और अध्यक्ष स्थानीय औकाफ समिति और मुहम्मद लतीफ शाह- एक नेशनल कांफ्रेंस कार्यकर्ता शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं लेकिन एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है क्योंकि छापेमारी चल रही है.


मानवाधिकार कार्यकर्ता के घर भी छापेमारी


वहीं बड़गाम के चाडूरा में मानवाधिकार कार्यकर्ता परवेज इमरोज के घर पर भी NIA की छापेमारी जारी है. इस छापे के बारे में भी फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. कुछ दिनों पहले एनआईए ने एक और प्रसिद्ध मानवाधिकार रक्षक खुरम परवेज के कार्यालय पर छापा मारा था और उन पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि इस कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से आलोचना की गई थी.


Sameer Wankhede Vs Nawab Malik: नवाब मलिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से झटका, वानखेड़े परिवार के खिलाफ बयानबाजी पर लगी रोक


Threat To Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को पाकिस्तान से भेजा गया था धमकी वाला ई-मेल, ऐसे हुआ खुलासा