NIA Raid In Anantnag: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) की सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के दमहाल खोशीपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) रैंक के अधिकारी ने किया. छापेमारी के दौरान टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए. 

सूत्रों ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई गुल मोहम्मद वानी के बेटे मुजफ्फर अहमद वानी उर्फ सरफराज वानी के घर पर की गई. वानी को बिहार पुलिस ने पूर्वी चंपारण, मोतिहारी थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 229/2024 के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया था. 

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

सूत्रों के मुताबिक, मामले में 317(4), 318(4), 61(2), 338, 337(3), 340(2), 111, 1178, 179, 180, 181 और बिहार राष्ट्रीय सुरक्षा (बीएनएस) अधिनियम की धारा 3/5 समेत कई धाराएं शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद, मामला एनआईए को सौंप दिया गया, जिसने अब इसे केस नंबर 17/24/एनआईए/डीएलआई के तहत दर्ज किया है.

संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों को लकेर अब भी जांच जारी

वहीं मामले में अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी वानी से जुड़ी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों की चल रही जांच का हिस्सा थी. हालांकि, तलाशी के निष्कर्षों के बारे में और जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. 

आतंकियों की मदद करने के लिए पहले भी की मारी थी रेड

इसके पहले भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने श्रीनगर में आतंकवादियों की ओर से गैर स्थानी लोगों की लक्षण हत्या से संबंधित एक मामले में जम्मू कश्मीर के तीन स्थान पर छापामारी की थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने श्रीनगर बडगाम और सोपोर में प्रतिबंधित संगठन लश्करे तैयबा और उसके सहयोगी थे रेजिस्टेंट फ्रंट के समर्थकों और ओवर ग्राउंड वर्क्स के आवासीय परिसरों में छापेमारी की थी. NIA क्या कहना था कि यह संदिग्ध आतंकवादियों को शरण देने और उनकी मदद करने में शामिल थे.

यह भी पढ़ें- एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान! दिल्ली-NCR समेत 15 राज्यों में डालेगा असर; 30-40 KMPH की रफ्तार से चलेंगे हवाएं