Reward On Shamim Ahmed: अमरावती के उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) हत्याकांड मामले में फरार आरोपी शमीम अहमद उर्फ फिरोज अहमद के खिलाफ एनआईए (NIA) ने कैश रिवार्ड घोषित किया है. शमीम की जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 21 जून को उमेश कोल्हे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.
दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती जिले में (Amaravati) में 22 जून को 50 साल के दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की उनके घर के पास गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस मामले में आरोपी शमीम अहमद की तलाश भी कर रही है.
सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इससे पहले एनआईए ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया था, जिसमें मुदस्सर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और डॉ. यूसुफ खान बहादुर खान (44) और कथित मुख्य साजिशकर्ता शेख इरफान शेख रहिम शामिल हैं.
अमरावती पुलिस को बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट और केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के बीच तार जुड़े होने के बारे में पता चला था. हालांकि, मामले के ‘‘अत्यंत संवेदनशील’’ होने के कारण पहले इसका खुलासा नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें: