तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में राजनयिक चैनल के माध्यम से 30 किलो सोने की तस्करी मामले के दो आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. इस मामले में एनआईए ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने सरिथ नाम के एक आरोपी के पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने स्वप्ना और संदीप नायर को बेंगलुरु से हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों ही सोने की तस्करी के मुख्य आरोपी थे.
एनआईए ने शुक्रवार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और कहा था कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि मामले में अंतर्राष्ट्रीय संबंध हैं. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि तस्करी के सोने की आय का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए किया जाता है. इस मामले में स्वप्ना, सारिथ, संदीप नायर और फाजिल फरीद के नाम केस दर्ज किया गया था.
रमेश चेन्निथला ने राज्य पुलिस पर लगाया आरोपियों की मदद का आरोप
कस्टम कमिश्नर सुमित कुमार ने कहा, 'कोई भी चाहे कितने भी उच्च पद पर क्यों न हो, कानून उनके ऊपर है.' बता दें कि केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने राज्य पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया था.
चेन्निथला ने कहा कि स्वप्न सुरेश और संदीप लॉकडाउन लागू होने के बावजूद बेंगलुरु कैसे पहुंच सकते हैं? इससे यह साफ पता चलता है कि पुलिस ने उनकी मदद की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने भी ट्वीट कर ऐसा ही आरोप लगाया है.
इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कहा था कि सोना तस्करी मामले में मुख्य महिला आरोपी स्वप्ना सुरेश की तरफ से एक सरकारी परियोजना में नियुक्ति हासिल करने के लिए दिए गए कथित फर्जी डिग्री प्रमाणपत्र को लेकर मिली शिकायत की जांच कराई जायेगी. विजयन ने पत्रकारों से कहा, 'पुलिस को शिकायत मिली है. इसकी जांच कराई जायेगी.'
गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दी थी एनआईए को छानबीन की इजाज़त
वहीं, गृह मंत्रालय ने इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को छानबीन करने की गुरुवार को इजाजत दे दी थी. इसके बाद एजेंसी ने चार लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया था. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया था कि एजेंसी ने अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
बता दें कि तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते रविवार को एक राजनयिक के नाम वाले सामान से सीमा शुल्क अधिकारियों ने 30 किलो सोना बरामद किया था. शुरुआती जांच में एक महिला की संदिग्ध संलिप्तता के बारे में पता चला, जो मुख्यमंत्री के अधीन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में काम करती थी.
यह भी पढ़ें-
उज्जैन पुलिस की तफतीश खत्म, SP ने बताया- यहां अकेला आया था हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे
कश्मीरी अलगाववादी नेता अशरफ सेहराई गिरफ्तार, पिछले साल 5 अगस्त से ही थे नजरबंद